Ranchi : डे बोर्डिंग बैडमिंटन सेंटर होटवार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गिरिडीह में संपन्न झारखंड राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप कम सिलेक्शन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया. अंडर-19 बालक वर्ग में डे बोर्डिंग के ए रहमान और अमन रहमान की जोड़ी ने कृष दुबे और अंशु गोपाल को 21-9 18-21 21- 9 से हराया. वहीं पुरुष डबल्स में डे बोर्डिंग के सफि अकरम और विनय महतो ने विनय सिंह और हर्षित राज की जोड़ी को 18-21 19-21 से हराया. बालिका डबल में डे बोर्डिंग की वैष्णवी सिंह और अनामिका घोष ने मिलकर भूमि और पल्लवी रानी को 15 -11 15 -12 से पराजित किया. सेंटर के प्रशिक्षक संजू कुमार ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुशी जाहिर की और सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आगे और अच्छा प्रदर्शन करने को प्रेरित किया. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/september-first-phase-of-reward-exam/">रांची:
बायोम की ‘उड़ान 2025’ टैलेंट रिवार्ड एग्जाम के पहले चरण की परीक्षा सितंबर के अंत में [wpse_comments_template]

रांची डे बोर्डिंग के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
